Tranding
Wednesday, July 2, 2025

T_Chaturvedi / Lucknow /May 26, 2025

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के लिए आईपीएल का 18वां सीजन शानदार रहा। उन्होंने सातवीं बार किसी सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए। राहुल का सारा फोकस अब आगामी इंग्लैंड दौरे पर है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होने वाली है। इस बीच, उन्होंने टी20 टीम में अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

KL Rahul | Photo Source : Getty Images
क्रिकेट / टी20 टीम में वापसी करना चाहते हैं केएल राहुल, बोले- "वर्ल्ड कप मेरे दिमाग में हैं"

बता दें, केएल राहुल ने टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए आखिरी मैच तीन साल पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें नजरअंदाज किया गया था। राहुल अब अगले साल भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं।

मैं टी20 टीम में वापसी करना चाहता हूं- केएल राहुल:

केएल राहुल ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,

‘‘हां, मैं टी20 टीम में वापसी करना चाहता हूं और वर्ल्ड कप मेरे दिमाग में है, लेकिन फिलहाल मैं बस अपने खेल का लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहा हूं।’’

राहुल ने आगे कहा कि वह हमेशा चयनकर्ताओं या कप्तान से किसी खास रोल की मांग करने के बजाय टीम की जरूरत के हिसाब से अपने खेल में बदलाव करने के लिए तैयारी रहे हैं।

“अगर आपने देखा है कि मेरा करियर कैसा रहा है, तो मुझे नहीं लगता कि मेरे पास वास्तव में कोई विकल्प था, या मैं कभी भी चयनकर्ताओं से बात करने और कप्तान के साथ बैठने और कप्तान को यह बताने वाला खिलाड़ी नहीं रहा कि मैं यही करना चाहता हूं। मैं बस टीम में रहना चाहता हूं और मेरे सामने जो भी चुनौती आती है, मैंने पाया है कि मेरे लिए यह बेहतर है कि मैं उसके अनुकूल हो जाऊं बजाय इसके कि मैं बैठकर यह सोचने की कोशिश करूं कि मुझे क्या करना चाहिए,"

आईपीएल 2025 का सीजन केएल राहुल के लिए कैसा रहा?

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। राहुल ने 13 मैचों में 53.90 की औसत और 149.72 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल रहा।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.