गार्डन में घूम रहे हैं रोहित शर्मा
इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो रहे ऋषभ पंत जब एयरपोर्ट पर खड़े थे, तभी उनसे एक कैमरामैन ने सवाल पूछा कि रोहित शर्मा कहां है? इस पर ऋषभ ने हसंते हुए कहा, "रोहित भाई गार्डन में घूम रहे हैं" इस पर वहां खड़े सभी लोग जोर जोर से हंसने लगते हैं, पंत खुद भी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाते। फिर एक फैन उनसे पूछता है कि गार्डन की याद तो आएगी न? इस पर ऋषभ बोलते हैं, "हां, गार्डन की तो याद आएगी ही बहुत।"
आपको बता दें, पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान युवा खिलाड़ियों को मैदान पर डांट लगाते हुए बोला था कि कोई गार्डन में नहीं घूमेगा, साथ ही सब को गाली भी देती थी। रोहित के इस वन लाइनर पर काफी ज्यादा मीम भी बने थे।
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है। जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान नियुक्त किए गए हैं।
भारत का स्क्वॉड इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिएः
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट, 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई- 4 अगस्त, द ओवल (लंदन)