प्रतियोगिता का आयोजन 12 सितंबर 2025 को सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें देशभर से कुल 50 टीमों ने भाग लिया। प्रारंभिक प्रीलिम्स राउंड के बाद केवल 6 टीमों को अंतिम मुकाबले के लिए चयनित किया गया था। इन राउंड्स में नेगेटिव मार्किंग होने के बावजूद विश्वविद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 7 प्रश्नों के सटीक उत्तर देकर बाजी मारी।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की लगन और कठिन परिश्रम का प्रमाण है। वहीं सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शिल्पा लोढ़ा ने बताया कि टीम की यह सफलता प्रेरणादायक है, खासकर तब जब प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतिष्ठित संस्थानों की टीमें शामिल थीं।
उल्लेखनीय है कि गर्विश जैन एवं प्रियांश चित्तौड़ा ने गत वर्ष जयपुर में आयोजित आरबीआई-90 क्विज में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹1,00,000 की पुरस्कार राशि जीती थी। अब ये दोनों छात्र 13 सितंबर को निरमा विश्वविद्यालय (अहमदाबाद) में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्केट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। प्रतियोगिता के ऑनलाइन प्रारंभिक चरण को सफलतापूर्वक पार करते हुए अब ये छात्र रीजनल राउंड के लिए अहमदाबाद रवाना हो चुके हैं।
वाणिज्य महाविद्यालय की इस सफलता ने न केवल विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत प्रस्तुत किया है।