Tranding
Monday, October 13, 2025

24JT News Desk / Udaipur /September 3, 2025

ट्रांसजेंडर समुदाय के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) की प्रशिक्षण शाखा लक्ष्मणराव इनामदार राष्ट्रीय सहकारी अनुसंधान एवं विकास अकादमी (LINAC) और राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान (NISD) के सहयोग से संपन्न हुआ।

"सहकारिता के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में अहम पहल" | Photo Source : PIB
देश / सहकारिता के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में अहम पहल

इस विशेष जागरूकता अभियान में देशभर से आए 100 से अधिक ट्रांसजेंडर प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय को सहकारी समितियों के माध्यम से आर्थिक आत्मनिर्भरता और सामाजिक समावेशन की दिशा में प्रेरित करना था।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को सहकारी समितियों के मॉडल, पंजीकरण प्रक्रिया, वित्तीय सहायता और आजीविका के अवसरों से अवगत कराया। साथ ही यह भी बताया गया कि कैसे सहकारी संस्थाएं केवल आर्थिक लाभ तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे समाज के हाशिए पर खड़े समुदायों को मुख्यधारा में लाने का सशक्त माध्यम बन सकती हैं।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की संयुक्त सचिव, सुश्री लता गणपति, आईएएस ने कहा,

“सरकार का उद्देश्य हर वर्ग को समान अवसर देना है। ट्रांसजेंडर समुदाय को सहकारी उद्यमों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाना इस दिशा में एक सार्थक प्रयास है।”

लिनाक के महानिदेशक ने भी सहकारिता को सामाजिक परिवर्तन का एक मजबूत जरिया बताते हुए कहा कि यह मंच ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को आत्मनिर्भरता और आर्थिक एकीकरण की राह दिखाता है।

कार्यक्रम का समापन एक संवादात्मक सत्र के साथ हुआ, जहां प्रतिभागियों ने कृषि ऋण समितियां, सूक्ष्म उद्यम, कौशल विकास और सामाजिक कल्याण गतिविधियों के क्षेत्र में सहकारी समितियों के गठन में उत्सुकता दिखाई।

इस पूरे कार्यक्रम में LINAC, NISD और सामाजिक न्याय मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.