Tranding
Tuesday, October 14, 2025

24जेटी / delhi /April 10, 2024

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनावी माहौल में जनता से किसी भी तरह के टकराव से बचने की अपील की है। उनका कहना है कि प्रदेश से बीजेपी और जेजेपी के नेताओं के विरोध की खबरें आ रही हैं। सत्ता के अहंकार में किसान, कर्मचारी, सफाई कर्मी, मजदूर, सरपंच व अध्यापकों समेत हर वर्ग पर लाठियां बरसाने वाली बीजेपी-जेजेपी की कई गांव में एंट्री बैन कर दी गई है। इसके चलते कई क्षेत्रों में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो जाता है। सांसद दीपेंद्र ने कहा है कि जनता को इस स्थिति से बचना चाहिए। क्योंकि भाईचारे को बिगाड़ने की सियासत करने वाले इस तनावपूर्ण माहौल का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए जनता को किसी की गांव में एंट्री बैन करने की बजाय, वोट की चोट से हिसाब चुकता करना चाहिए। क्योंकि वोट की चोट सरकार द्वारा बरसाई गई लाठियों की चोट से गहरा घाव करती है। इसका दर्द 5 साल तक नहीं जाता।

राज्य / बीजेपी-जेजेपी की गांवों में एंट्री बैन करने की बजाए, वोट की चोट से दें जवाब : Instead of banning BJP-JJP's entry into villages, respond with vote loss.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को कलानौर मार्केट में ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान के तहत लोगों से मिलने पहुंचे थे। यहां व्यापारियों ने उनको बताया कि प्रदेश में बढ़ते क्राइम का शिकार सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग हो रहा है। धमकी भरी कॉल और फिरौती की वारदातें आम हो गई हैं। बदमाशों के डर से कई व्यापारी अपना कारोबार समेट कर हरियाणा से बाहर जा रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग इस प्रताड़ना का शिकार है। 10 साल से विपक्ष में होने के बावजूद कांग्रेस आज भी विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रही है, जबकि बीजेपी के पास गिनवाने के लिए कोई काम नहीं है। बीजेपी 400 पार का नारा दे रही है, इसमें सिर्फ पार्टी का हित नजर आता है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.