Tranding
Sunday, July 6, 2025

साक्षी राणा 24JT / Panchkula /October 24, 2023

पंचकुला। पंचकुला में देश का सबसे ऊंचा 171 फुट का रावण खड़ा किया गया है। दावा किया जा रहा है कि यह देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला है। आधुनिक युग में रावण के पुतले का दहन भी हाईटैक होगा। इसे रिमोट से जलाया जाएगा।

पंचकुला में देश का सबसे ऊंचा 171 फुट का रावण
धर्म / पंचकुला में 2023 का सबसे ऊंचा रावण

खास बात है कि शालीमार ग्राउंड सेक्टर पांच पंचकुला में रावण के पुतले को तैयार करने में तीन माह का समय लगा है। 25 कारीगरों की मेहनत और 20 लाख रुपये के खर्च के बाद रावण एक बार फिर खड़ा हो गया है। इसे खड़ा करने में क्रेन की मदद ली गई। 2018 के बाद 2023 में फिर देश का सबसे ऊंचा रावण तैयार करने का रिकार्ड पंचकुला के नाम हो रहा है।

जाने यह भी:
रावण के पुतले में 25 क्विंटल लोहा, तीन हजार मीटर लंबा मैट, 500 बांस के टुकड़े, 3500 मीटर वेलवेट का कपड़ा, एक क्विंटल फाइबर से रावण का चेहरा तैयार हुआ है। यह दिखने में रावण को आकर्षक बनाएगा। इसमें इको फ्रेंडली आतिशबाजी लगाए गए हैं।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.