मुख्यमंत्री ने कहा, "गोवा एक समावेशी और सुलभ समाज के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पर्पल फेस्ट केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक परिवर्तन का आंदोलन है।"
"दिव्यांगजन अब केवल लाभार्थी नहीं, बल्कि परिवर्तन के सहभागी हैं" – डॉ. वीरेंद्र कुमार
कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने "समावेशी सोच" पर बल देते हुए कहा कि दिव्यांगजन अब केवल सरकार की योजनाओं के लाभार्थी नहीं माने जाते, बल्कि वे समाज के सक्रिय योगदानकर्ता, पेशेवर और उद्यमी बन चुके हैं।
उन्होंने पर्पल फेयर-2025 को लेकर कहा, "यह फेयर न केवल प्रतिभा और समावेशिता का उत्सव है, बल्कि सामाजिक सोच में आए सकारात्मक बदलाव का परिचायक भी है।"
"समावेश कोई दया नहीं, यह शासन का मूल सिद्धांत है" – सुभाष फल देसाई
गोवा के समाज कल्याण मंत्री श्री सुभाष फल देसाई ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समावेशन कोई दान-पुण्य का कार्य नहीं, बल्कि यह शासन की दिशा और दर्शन है, जो दिव्यांगजनों को सम्मान, स्वतंत्रता और मान्यता दिलाता है।
श्री रामदास अठावले ने दिया ‘सबका साथ, सबका विकास’ का संदेश
राज्य मंत्री (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) श्री रामदास अठावले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रिय और प्रतिबद्ध नेतृत्व शैली की सराहना करते हुए कहा, "देश के हर वर्ग के लिए कल्याण और सशक्तिकरण ही हमारी प्राथमिकता है।"
अभिनव पहलें और बढ़ता विश्वास
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव श्री राजेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि राज्य आयुक्तों द्वारा अब तक 50,000 से अधिक शिकायतों का समाधान किया गया है, जिनकी संतुष्टि दर उत्साहजनक रही है। उन्होंने मोबाइल अदालतों, CSR फंडिंग, और सामाजिक आउटरीच कार्यक्रमों जैसी पहलों पर भी प्रकाश डाला।
एक अनूठा मंच: प्रतिभा और लचीलापन सामने
राज्य आयुक्त श्री गुरुप्रसाद पावस्कर ने इसे “दिव्यांग व्यक्तियों की प्रतिभा, रचनात्मकता और लचीलेपन को प्रदर्शित करने के लिए एक अनूठा मंच” बताया।
उपस्थित रहे कई प्रमुख गणमान्य
इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल प्रमुख व्यक्तियों में शामिल थे:
_डॉ. प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री, गोवा
_डॉ. वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय मंत्री
_श्री रामदास अठावले, राज्य मंत्री
_श्री श्रीपद नाइक, केंद्रीय राज्य मंत्री
_श्री सुभाष फल देसाई, गोवा सरकार
_श्री राजेश अग्रवाल, सचिव, DEPwD
_डॉ. वी. कैंडावेलौ, मुख्य सचिव, गोवा
_श्री शोम्बी शार्प, UN भारत में समन्वयक
_और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतिनिधि, एनजीओ, विशेषज्ञ और दिव्यांग समुदाय के प्रेरक चेहरे।
आयोजन का सफल संचालन
यह आयोजन गोवा सरकार के समाज कल्याण निदेशालय, एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) के सहयोग से संपन्न हुआ।