Tranding
Tuesday, October 14, 2025

24JT News Desk / Udaipur /September 6, 2025

पापुआ न्यू गिनी की आज़ादी के 50 वर्षों के गौरवशाली अवसर पर आयोजित बहुराष्ट्रीय नौसैनिक परेड में भारत की नौसेना ने अपनी उपस्थिति से सबका ध्यान खींचा। स्वदेशी रूप से निर्मित एंटी-सबमरीन युद्धपोत आईएनएस कदमत्त (INS Kadmatt) ने इस भव्य नौसैनिक प्रदर्शन में अग्रणी भूमिका निभाते हुए सचल नौसैन्य बेड़े की अगुवाई की।

"पापुआ न्यू गिनी की आज़ादी के 50वें जश्न में भारतीय नौसेना की दमदार मौजूदगी, INS कदमत्त ने संभाली कमान" | Photo Source : PIB
अन्तर्राष्ट्रीय / पापुआ न्यू गिनी की आज़ादी के 50वें जश्न में भारतीय नौसेना की दमदार मौजूदगी, INS कदमत्त ने संभाली कमान

इस गौरवपूर्ण समारोह में भारतीय नौसेना की भागीदारी सिर्फ कूटनीतिक मित्रता का संकेत नहीं, बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की बढ़ती समुद्री रणनीतिक गहराई को भी दर्शाती है।

आईएनएस कदमत्त को 01 सितंबर को औपचारिक रूप से ‘ऑफिसर कमांडिंग द शिप्स’ (OCS) की ज़िम्मेदारी सौंपी गई, जिसके बाद युद्धपोतों के संचालन और युद्धाभ्यास की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए समस्त सहयोगी जहाजों को विस्तार से ब्रीफ किया गया। बेड़े में शामिल अन्य प्रमुख जहाजों में एफएनएस ऑगस्टे बेनेबिग (फ्रांस), एचएमपीएनजीएस गिल्बर्ट टोरोपो, टेड डिरो, रोचस लोकिनाप (पापुआ न्यू गिनी), वीओईए नकाहाऊ कोउला (टोंगा) और एचएमएएस चाइल्डर्स (ऑस्ट्रेलिया) शामिल रहे।

विशेष रूप से तैयार बंदरगाह से रवाना होते समय सभी सातों युद्धपोत एक सीध में, आपसी दूरी को 600 गज रखते हुए निकले और पूर्व निर्धारित समय पर अपने-अपने सलामी बिंदुओं पर पहुंचे। यह पूरी परेड अत्यंत अनुशासन और तालमेल का प्रतीक रही।

इस अवसर पर भारतीय नौसेना ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि वह न केवल तकनीकी रूप से सक्षम है, बल्कि बहुराष्ट्रीय मंचों पर नेतृत्व करने में भी पूरी तरह से सक्षम है। इस आयोजन ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समान विचारधारा वाले देशों के साथ भारत की मजबूत होती समुद्री साझेदारी और 'पसंदीदा सुरक्षा भागीदार' के रूप में भारतीय नौसेना की प्रतिष्ठा को और सशक्त किया है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.