Tranding
Saturday, July 5, 2025

24 JT / पणजी /November 9, 2023

गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। मंगलवार को महिला और पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में स्थान बनाया जबकि महिला कबड्डी टीम ने भी शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश किया|

फाइनल में पहुंची हरियाणा महिला कबड्डी टीम के साथ राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण पवार व अन्य पदाधिकारी
खेल-कूद / महिला और पुरुष हॉकी टीम पहुंची फाइनल में

सेमीफाइनल मैच में हरियाणा की पुरुष टीम ने उत्तर प्रदेश को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं महिला टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में पंजाब को 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले, साल 2015 में दोनों टीमों ने एक साथ फाइनल और सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए पदक जीते थे। पुरुषों की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल और महिला टीम ने सिल्वर मेडल जीता था। अब दोनों टीमों से गोल्ड मेडल की उम्मीद है।

दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची हरियाणा वूमेन बीच हैंडबॉल टीम

वहीं, हरियाणा महिला कबड्डी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मैच में राजस्थान को 32-17 के बड़े अंतर से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। हरियाणा वूमेन बीच हैंडबॉल टीम ने दिल्ली को हराते हुए सेमीफाइनल में स्थान बनाया। वही बॉक्सिंग के मुकाबले में स्वीटी बूरा और रिंकू ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। शूटिंग के मुकाबले में खिलाड़ी नैंसी ने प्रदेश की झोली में सिल्वर मेडल डाला। उधर, तीरंदाजी के मुकाबले में महिला टीम ने गोल्ड मेडल, लड़कों की टीम ने सिल्वर मेडल और तीरंदाजी मिक्स टीम मुकाबले में प्रदेश को सिल्वर मेडल दिलाया। राज्यसभा सांसद व कबड्डी फेडरेशन के प्रधान श्री कृष्ण पवार और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री मनीष कुमार ग्रोवर सहित तमाम पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया। कोच व फेडरेशन के तमाम पदाधिकारियों के साथ बातचीत करके फीडबैक लिया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश की झोली में मेडल दिलाने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.