शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सतपाल अरोड़ा ने किया।
समिति के प्रधान श्री राजेंद्र शर्मा ने बताया कि तृप्ति हॉस्पिटल और अमृतानंद धर्मार्थ हॉस्पिटल (गांधी कैंप) के सहयोग से कुल 170 बुजुर्गों की जाँच की गई।
- प्रोस्टेट विशेषज्ञ डॉ. अशोक गुप्ता और डॉ. सीमा गुप्ता ने सभी बुजुर्गों का PSA टेस्ट, खून और पेशाब की जाँच की तथा प्रोस्टेट संबंधी बीमारियों के बारे में विस्तार से समझाया।
- पूर्व मुख्य नेत्र चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा ने सभी की आँखों की जाँच की, मुफ्त दवाइयाँ बाँटीं और चश्मे का नंबर भी चेक किया। 8 बुजुर्गों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए सिविल हॉस्पिटल रेफर किया गया।
- दंत चिकित्सक डॉ. परणिका ने सभी के दाँतों की जाँच की और बताया कि दाँत खराब होने से खाना ठीक से नहीं चबता, जिससे पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है और कई बीमारियाँ हो सकती हैं। उन्होंने दाँतों की सफाई और देखभाल के आसान तरीके भी बताए।
प्रधान राजेंद्र शर्मा ने सभी डॉक्टरों, अस्पतालों और समिति के सदस्यों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक राम लुभाया खुराना, कृष्ण गुलाटी, नरेंद्र माकड़, रमेश बत्रा, सुरेंद्र मिगलानी, सतीश सिंधवानी, मदन मोहन ढींगरा, सुदर्शन पाहवा, तकनीकी अधिकारी सचिन कुमार सहित समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित लोग मौजूद रहे।
बुजुर्गों ने इस शिविर की बहुत सराहना की और समिति से ऐसे आयोजन लगातार करने की माँग की।