कौटिल्य नगर में जलभराव से जूझते लोगों से मिले मंत्री
श्री दक सबसे पहले
देवली अरब के कौटिल्य नगर पहुंचे, जहां भारी वर्षा के चलते जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जलनिकासी की समस्या का
स्थायी समाधान जरूरी है। उन्होंने
जिला कलेक्टर को निर्देशित किया कि क्षेत्र में नाले से अतिक्रमण हटाकर उसकी चौड़ाई बढ़ाई जाए तथा जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
डायवर्जन चैनल बनाने का प्रस्ताव
इस मौके पर लाडपुरा विधायक
कल्पना देवी और क्षेत्रवासियों ने सुझाव दिया कि हर वर्ष आने वाले जलभराव को रोकने के लिए
डायवर्जन चैनल बनाकर ऊपरी इलाकों का पानी
आलनिया बांध की ओर मोड़ा जाए। मंत्री दक ने इस पर गंभीरता से विचार करते हुए जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए।
नुकसानग्रस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश
प्रभारी मंत्री ने
न्यू मोटर मार्केट के सामने पॉलिटेक्निक लिंक रोड, नयापुरा में चंबल नदी पर बने पुलिया, और अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने
केडीए और नगर निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जहां सड़कों पर बार-बार पानी भरने से क्षति हो रही है, वहां सीसी रोड का निर्माण कराया जाए ताकि उनकी आयु लंबी हो।
पेवर रोड का कार्य बारिश के बाद शुरू होगा
केडीए के अभियंताओं ने जानकारी दी कि अत्यधिक क्षतिग्रस्त सड़कों पर फिलहाल
पैचवर्क का काम किया जा रहा है। वहीं, पेवर रोड के प्रस्तावों को स्वीकृति मिल चुकी है और टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जैसे ही बारिश का मौसम समाप्त होगा, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
मंत्री के साथ जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद
मंत्री श्री दक के इस दौरे में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, जिला कलेक्टर पीयूष समारिया, नगर निगम, केडीए एवं अन्य विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।