Tranding
Sunday, August 3, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 2, 2025

राजस्थान को अंग प्रत्यारोपण और जनजागरूकता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल और चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के दिशा-निर्देशन में राज्य में अंगदान को लेकर किए गए नीतिगत सुधारों का यह परिणाम है।

"राजस्थान को अंगदान और जागरूकता अभियान में दो राष्ट्रीय पुरस्कार, दिल्ली में सम्मानित हुई चिकित्सा शिक्षा विभाग की टीम" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / राजस्थान को अंगदान और जागरूकता अभियान में दो राष्ट्रीय पुरस्कार, दिल्ली में सम्मानित हुई चिकित्सा शिक्षा विभाग की टीम

शनिवार को नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा ने "इमर्जिंग स्टेट इन ऑर्गन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांटेशन" और "एक्सीलेंस इन प्रमोशन ऑफ ऑर्गन डोनेशन" श्रेणियों में राजस्थान को सम्मानित किया।

राज्य की ओर से चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री अम्बरीष कुमार, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री इकबाल खान तथा विभाग की अंगदान टीम ने यह सम्मान ग्रहण किया।

मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने दी बधाई


चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर अंगदान अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, संस्थाओं और स्वेच्छा से अंगदान करने वाले परिजनों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, "अंगदान जीवन का सबसे बड़ा उपहार है, जिससे किसी जरूरतमंद को नया जीवन, उम्मीद और रोशनी दी जा सकती है। राज्य सरकार इस पुनीत कार्य को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।"

उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाएं और स्वेच्छा से अंगदान का संकल्प लें।

राजस्थान बना अंगदान में अग्रणी राज्य


चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री अम्बरीष कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा किए गए नवाचारों और सुधारों के चलते राजस्थान अब ऑनलाइन अंगदान शपथ लेने वाला अग्रणी राज्य बन चुका है। उन्होंने कहा, "प्रयास यह है कि सभी मेडिकल कॉलेजों एवं उनसे जुड़े अस्पतालों में अंग प्रत्यारोपण की पूरी सुविधा उपलब्ध हो।"

इकबाल खान: प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाई गई


चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री इकबाल खान ने जानकारी दी कि हाल के समय में राज्य में अंगदान की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए कई अहम बदलाव किए गए हैं। नई गाइडलाइंस, समितियों का गठन और SOP में सुधार के चलते अंगदान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

सम्मान समारोह में ये अधिकारी रहे मौजूद


इस गरिमामयी अवसर पर समुचित प्राधिकारी डॉ. रश्मि गुप्ता, स्टेट ऑथोराइजेशन कमेटी के कन्वीनर डॉ. गिरधर गोयल, सोटो के प्रतिनिधि डॉ. धर्मेश, श्री रोशन सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.