Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 28, 2025

गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने गुरुवार को भरतपुर जिले के बयाना उपखण्ड स्थित ग्राम श्यामपुरा में वीर शहीद गूजरमल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सदैव हमारे आदर्श रहेंगे और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर देशसेवा के लिए आगे आना चाहिए।

"शहीद गूजरमल की प्रतिमा का हुआ अनावरण" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / शहीद गूजरमल की प्रतिमा का हुआ अनावरण, युवाओं से देशसेवा में आगे आने का आह्वान – गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम

राज्यमंत्री बेढम ने कहा कि वीर गूजरमल जैसे सपूतों की शहादत के कारण ही आज देश सुरक्षित है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने अपने साहस और युद्ध कौशल से दुनिया को यह दिखा दिया कि भारत 21वीं सदी का एक सशक्त, दृढ़ इच्छाशक्ति वाला राष्ट्र है।

उन्होंने कहा, “शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे देश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा हैं और युवाओं के लिए मार्गदर्शन का कार्य करते रहेंगे।”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बेढम ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों और उद्यमियों सहित सभी वर्गों के समग्र विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहीद किसी एक समाज या क्षेत्र के नहीं होते, उनका बलिदान पूरे राष्ट्र के लिए होता है।

राज्य सरकार सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से शहीदों के परिजनों, वीरांगनाओं और पूर्व सैनिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है ताकि वे समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।

प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान शहीद की वीरांगना व परिजनों का माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। अतिथियों द्वारा शहीद गूजरमल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। समारोह में उत्तर प्रदेश के सरधना विधायक श्री अतुल प्रधान सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीमती शिवानी दायमा, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.