Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 15, 2025

हनुमानगढ़ जंक्शन की कृषि उपज मंडी समिति सभागार में रविवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी की अध्यक्षता में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों की पेयजल आपूर्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई।

"पानी की नहीं, मैनेजमेंट की कमी है" – मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / "पानी की नहीं, मैनेजमेंट की कमी है" – मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

मैनेजमेंट सुधारें, नहीं तो कार्रवाई तय:


मंत्री चौधरी ने कहा कि समस्या पानी की नहीं, बल्कि उसके प्रबंधन की है। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि जल आपूर्ति में लापरवाही या अनियमितता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा, "प्रति व्यक्ति जल आपूर्ति की एक निश्चित सीमा होती है, अगर कोई तय मात्रा से अधिक पानी लेगा, तो अन्य की हकदारी पर असर पड़ेगा।"

फील्ड अफसरों को चेतावनी – लापरवाही पर सख्त कार्रवाई


मंत्री ने बैठक के दौरान जल के सैंपलों की गुणवत्ता की जांच कराने और कार्यों की फील्ड विजिट अनिवार्य करने के निर्देश दिए। श्रीगंगानगर में रूडीप (RUIDP) द्वारा किए जा रहे कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित एईएन को नोटिस जारी करते हुए एपीओ (Awaiting Posting Orders) करने के निर्देश दिए गए।

अवैध कनेक्शन पर सख्ती, एफआईआर के आदेश


अवैध जल कनेक्शन पर सख्ती दिखाते हुए मंत्री ने साफ कहा कि अब ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे सभी मामलों में बिना देरी के सख्त कार्रवाई की जाए और अधिकाधिक एफआईआर दर्ज की जाएं।

स्थानीय स्तर पर स्वीकृति की मांग


विधायकों ने सुझाव दिया कि नई कॉलोनियों और जल कनेक्शन के प्रस्तावों को जयपुर मुख्यालय भेजने की बजाय जिला स्तर पर ही निस्तारित किया जाए। इस पर मंत्री ने शीघ्र निर्णय का भरोसा दिलाया।

बैठक में रही जनप्रतिनिधियों की भागीदारी


इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में हनुमानगढ़ विधायक श्री गणेश राज बंसल, श्रीगंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहानी सहित कई जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

साफ संदेश – जल संसाधन का जिम्मेदारी से उपयोग करें, नहीं तो परिणाम भुगतने होंगे।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.