इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा,
"भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में हमारी युवा पीढ़ी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जो समाज शिक्षा और प्रतिभा को प्राथमिकता देता है, वही समाज भविष्य में देश की प्रगति में अग्रणी भूमिका निभाता है।"
राज्यमंत्री ने जागा समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस समाज के पास विभिन्न समाजों की उत्पत्ति संबंधी विस्तृत वंशावली संरक्षित है। उन्होंने आग्रह किया कि बुजुर्गों की इस धरोहर को संभालते हुए युवा पीढ़ी को भी इस दिशा में प्रशिक्षित किया जाए।
श्री शर्मा ने आगे कहा कि—
“युवाओं को कौशल आधारित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प के साथ सभी वर्गों को साथ लेकर हम समग्र विकास की ओर अग्रसर हैं।”
कार्यक्रम में बालिका शिक्षा पर भी उन्होंने विशेष बल देते हुए कहा—
"शिक्षित बेटियां सामाजिक परिवर्तन की धुरी होती हैं। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और हमें उन्हें बेटों के समान अवसर देकर उनके सपनों को उड़ान देनी चाहिए।"
जागा समाज द्वारा छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटन की मांग पर मंत्री ने कहा कि समाज नगर विकास न्यास में आवेदन करे, सरकार छात्रावास के लिए भूमि आवंटित कराने का पूरा प्रयास करेगी।
कार्यक्रम के समापन पर मंत्री ने बच्चों, अभिभावकों व आयोजकों को बधाई दी और समाज में शिक्षा व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।