Tranding
Tuesday, October 14, 2025

24JT NEWSDESK / Udaipur /September 22, 2025

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास परिसर में आम के पौधे लगाकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया।

"मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि स्वच्छ वायु, स्वच्छ जल और हरियाली हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं हैं। पर्यावरण संरक्षण न केवल मानव जीवन को स्वस्थ बनाता है, बल्कि जैव विविधता को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार राज्य को हरित, स्वच्छ और समृद्ध बनाने के लिए वृक्षारोपण जैसे प्रयासों को प्राथमिकता दे रही है।

हरियालो राजस्थान मिशन के तहत अब तक लगे 11.5 करोड़ पौधे


प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रेरणा से शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने ‘मिशन हरियालो राजस्थान’ का रूप दिया है। इस महाअभियान के तहत अगले पांच वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष 7.5 करोड़ पौधे लगाए गए थे, जबकि इस वर्ष अब तक 11.5 करोड़ पौधारोपण पूरा किया जा चुका है।

सेवा पखवाड़ा में प्रदेशभर में जनकल्याणकारी शिविर


सेवा पखवाड़ा के दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेशभर में ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आमजन को त्वरित सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, वहीं उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

इसके अलावा, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति और वृक्षारोपण जैसे विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर जनता को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.