Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 15, 2025

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और अलवर सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने रविवार को थानागाजी के टहला कस्बे में करीब 27.5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एक दर्जन से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें टहला स्थित नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन (5.5 करोड़ रु.) प्रमुख रहा।

"केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने टहला सीएचसी भवन सहित 27.5 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने टहला सीएचसी भवन सहित 27.5 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि थानागाजी-टहला क्षेत्र में पर्यटन, पर्यावरण और सांस्कृतिक विरासत की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने उदयनाथ जी, पारासर जी, नीलकंठ महादेव, पांडुपोल एवं नारायणी माता धाम जैसे आध्यात्मिक स्थलों के साथ अजबगढ़-भानगढ़ और काकरवाड़ी किले को पर्यटन के लिए अद्वितीय बताते हुए कहा कि इन स्थलों के संरक्षण और समुचित विकास से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।

सरिस्का रोड पर स्थानीय भावना के अनुरूप होगा कार्य


श्री यादव ने सरिस्का के एलीवेटेड रोड को लेकर कहा कि स्थानीय जनभावनाओं का सम्मान करते हुए निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के "बाघ मित्रों" की सराहना करते हुए कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट और कचरा हटाने में वे अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अलवर की डेयरी क्षमता को मिलेगा बढ़ावा


मंत्री यादव ने जानकारी दी कि अलवर की डेयरी को सशक्त करने के लिए 300 करोड़ रुपए की लागत से 5 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का नया प्लांट लगाया जा रहा है। साथ ही गोकुल मिशन के अंतर्गत पशु नस्ल सुधार और उन्नत चारे की व्यवस्था भी की जा रही है।

ईआरसीपी से जुड़ेगा अलवर, विकास होगा समावेशी


उन्होंने बताया कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) की प्रथम चरण की डीपीआर तैयार हो चुकी है और जल्द ही अलवर को इससे जोड़ा जाएगा। साथ ही रूपारेल नदी के पुनर्जीवन पर कार्य जारी है। उन्होंने दोहराया कि केंद्र और राज्य सरकारें बिना भेदभाव के विकास कार्यों को गति दे रही हैं।

एक देश, एक चुनाव की आवश्यकता दोहराई


चुनावों की निरंतरता को विकास में बाधक बताते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "एक देश, एक चुनाव" विधेयक लोकसभा में पेश किया है, जिससे सुचारू शासन सुनिश्चित हो सकेगा।

उदयनाथ आश्रम का दौरा, वन विकास को लेकर निर्देश


अपने दौरे के दौरान श्री यादव ने टोडी लुहारान स्थित उदयनाथ गिरी आश्रम का भी दौरा किया और कैम्पा फंड के माध्यम से आश्रम के आसपास नगर वन विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

विकास कार्य:


5.5 करोड़ रुपए की लागत से टहला सीएचसी भवन

1.5 करोड़ की लागत से पीएचसी हमीरपुर भवन

73 लाख की लागत से राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जोनेटा भवन

11 करोड़ की लागत से 25 किमी सड़कों का लोकार्पण

45-45 लाख रुपए की लागत से रा.उ.मा. विद्यालय टहला, नीमला व श्यालूता में नए कक्ष व शौचालय निर्माण

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति


कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.