Tranding
Tuesday, October 14, 2025

24JT News Desk / Udaipur /May 29, 2025

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को शेखावाटी अंचल की ऐतिहासिक हवेलियों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक शासन सचिवालय स्थित उपमुख्यमंत्री कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि आवश्यक हो, तो हवेलियों के संरक्षण हेतु मौजूदा बायलॉज में बदलाव भी किया जाए।

"शेखावाटी की विरासत हवेलियों के संरक्षण को लेकर बड़ा कदम" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / शेखावाटी की विरासत हवेलियों के संरक्षण को लेकर बड़ा कदम, बायलॉज में बदलाव के दिए संकेत – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी


दिया कुमारी ने कहा कि झुंझुनूं, सीकर और चूरू जिलों में क्रमशः 267, 268 और 113 हवेलियों की पहचान की जा चुकी है। इन सभी हवेलियों का समग्र दस्तावेज तैयार किया जाए, जिसमें उनकी वर्तमान स्थिति के फोटो, मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेज और अन्य आवश्यक तथ्य शामिल हों।

उन्होंने निर्देशित किया कि तीनों जिलों के कलेक्टर मिलकर एक फाइनल रिपोर्ट तैयार करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी हवेली पर अतिक्रमण न हो। इसके लिए जिले स्तर पर सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता बताई गई।

इस अहम बैठक में प्रमुख शासन सचिव (स्वायत्त शासन) राजेश कुमार यादव, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक पंकज धरेन्द्र, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक (विकास) राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। झुंझुनूं, चूरू और सीकर जिलों के कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए, वहीं शेखावाटी क्षेत्र में कार्यरत विषय विशेषज्ञों ने भी वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।

दिया कुमारी ने कहा कि शेखावाटी की हवेलियां केवल स्थापत्य की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर के रूप में भी बेहद महत्वपूर्ण हैं। इनके संरक्षण में सरकार कोई कोताही नहीं बरतेगी।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.