Tranding
Tuesday, October 14, 2025

24JT News Desk / Udaipur /May 30, 2025

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी 31 मई से 2 जून तक हनुमानगढ़ और बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान वे कई महत्वपूर्ण आयोजनों में हिस्सा लेंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे।

"विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का हनुमानगढ़ और बीकानेर दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत " | Photo Source : DIPR
राजस्थान / विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का हनुमानगढ़ और बीकानेर दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

हनुमानगढ़ में विकास कार्यों का लोकार्पण, शहीद को श्रद्धांजलि


शनिवार, 31 मई को दोपहर 12:00 बजे, श्री देवनानी हनुमानगढ़ स्थित श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इसी अवसर पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में वे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

रविवार, 1 जून को हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के सिंधी बाजार में, शाम 4:00 बजे, श्री देवनानी शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और शहीद हेमू कालानी चौक का उद्घाटन कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

बीकानेर में दीक्षांत समारोह में देंगे प्रेरणादायक व्याख्यान


सोमवार, 2 जून को सुबह 11:00 बजे, श्री देवनानी बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में मुख्य दीक्षांत व्याख्यान देंगे। इसके पश्चात वे उसी दिन रात को जयपुर के लिए वायुयान से रवाना होंगे।

शिष्टाचार भेंटें भी रहीं चर्चा में


राजस्थान विधान सभा में शुक्रवार को श्री देवनानी से ए.जी. ऑडिट द्वितीय श्री रामावतार शर्मा ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान श्री शर्मा ने राज्य के विभिन्न विभागों के लेखा परीक्षण (ऑडिट) की जानकारी विधान सभा अध्यक्ष को दी।

इसी दिन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, विद्याधर नगर के विद्यार्थियों ने भी विधान सभा का भ्रमण किया और श्री देवनानी से भेंट की। अध्यक्ष ने परीक्षाओं में सफल छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
यह दौरा विधान सभा जनदर्शन पहल के अंतर्गत हुआ, जहां छात्रों ने राजनीतिक आख्यान संग्रहालय, विधानसभा भवन और सदन की कार्यप्रणाली को नजदीक से जाना।

निष्कर्ष:

श्री वासुदेव देवनानी का यह दौरा न सिर्फ विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और श्रद्धांजलियों से जुड़ा है, बल्कि शिक्षा, युवा सशक्तिकरण और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ को भी मजबूती देने का एक सराहनीय प्रयास है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.