ये हाई मास्ट लाइटें वरुण सागर रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा, घाटी वाले बालाजी मंदिर परिसर, रामप्रसाद घाट और सावित्री चौराहा जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर लगाई गई हैं। इन स्थलों पर अब रात्रि के समय बेहतर प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध होगी, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और आमजन को सुरक्षा का अहसास भी मिलेगा।
लोकार्पण अवसर पर श्री देवनानी ने कहा,
“इन हाई मास्ट लाइटों के जरिए न केवल क्षेत्र में उजाला फैलेगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित और सुगम वातावरण प्राप्त होगा। यह पहल क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम है।”
विशेष रूप से घाटी वाले बालाजी मंदिर परिसर में लाइट का उद्घाटन करते हुए श्री देवनानी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि,
“यह कार्य मेरे लिए आत्मिक संतोष का विषय है। बालाजी महाराज के प्रति मेरी अगाध श्रद्धा है और मैं मानता हूं कि ऐसे धार्मिक स्थलों पर बेहतर वातावरण से धार्मिक आयोजनों को भी मजबूती मिलती है।”
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर निगम अधिकारी, क्षेत्रीय नागरिक एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताया।