“आशा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है संपूर्णता अभियान”
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम न केवल योजनाओं के क्रियान्वयन तक सीमित है, बल्कि यह आत्मनिर्भरता, समावेशी विकास और सामाजिक न्याय की भावना को भी सशक्त करता है।
शेरगढ़ ब्लॉक ने जीता पश्चिमी ज़ोन में पहला स्थान
उन्होंने जानकारी दी कि देशभर के 112 आकांक्षी जिलों और 500 ब्लॉकों में से राजस्थान के 5 जिले और 27 ब्लॉक इस अभियान का हिस्सा हैं। इस दौरान उन्होंने शेरगढ़ ब्लॉक की विशेष सराहना की, जिसने पश्चिमी जोन में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य का मान बढ़ाया।
राजस्थान में ‘गुरु गोलवलकर एस्पिरेशनल ब्लॉक्स योजना’ की शुरुआत
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में सबसे पिछड़े 35 ब्लॉकों के विकास के लिए ‘गुरु गोलवलकर एस्पिरेशनल ब्लॉक्स डेवलपमेंट स्कीम’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 75 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।
नीति आयोग की रैंकिंग में शेरगढ़ का जलवा
जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने बताया कि नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में शेरगढ़ ब्लॉक ने देशभर में 18वां स्थान और जोन-4 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए शेरगढ़ ब्लॉक को ₹1.50 करोड़ की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई है।
फ्रंटलाइन वर्कर्स और अधिकारियों को मिला सम्मान
समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 अधिकारियों व कार्मिकों को सम्मानित किया गया। इनमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह, उपनिदेशक (आईसीडीएस) श्री ओमप्रकाश चौधरी, मुख्य आयोजना अधिकारी श्री मोहनराम पंवार, बीसीएमओ शेरगढ़ डॉ. भंवर चौधरी, सीडीपीओ श्री विशनाराम सहित कई फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल थे।