Tranding
Tuesday, October 14, 2025

24JT NEWSDESK / Udaipur /September 27, 2025

राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज भरतपुर जिले के भरजा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए अनुशासन व परिश्रम के पथ पर आगे बढ़ें।

"विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करें: राज्यपाल" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करें: राज्यपाल

राज्यपाल ने छात्रों को आदर्श दिनचर्या अपनाने, सद्गुणों को आत्मसात करने और सदैव सत्य बोलने की सीख दी। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन, ईमानदारी और मेहनत ही सफलता की कुंजी है। बच्चों से उन्होंने अपील की कि वे भोजन का अपमान न करें और कभी भी खाना जूठा न छोड़ें।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सुरम्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों, वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों और मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों की राज्यपाल ने सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

समारोह के पश्चात राज्यपाल मिश्र ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और उपस्थितजनों से भी पर्यावरण के प्रति सजग रहने का आग्रह किया।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.