Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 12, 2025

उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव महेन्द्र सोनी, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त समग्र शिक्षा अनुपमा जोरवाल, निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं वासुदेव मालावत, साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं पंचायती राज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

"उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण पर अहम बैठक" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण पर अहम बैठक

बैठक में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत और मजबूती के लिए कड़े निर्देश दिए। समसा द्वारा जून महीने में किए गए सर्वे के अनुसार, प्राथमिकता के आधार पर 6,012 आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत का कार्य तेजी से पूरा किया जाए। इसके लिए पहले चरण में 50 करोड़ रुपये का बजट जारी कर 3,033 केंद्रों की मरम्मत की मंजूरी दी गई है।

शिक्षा विभाग को भी आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए 2,365 केंद्रों की मरम्मत कार्य को अगले चार महीनों में पूरा करने के निर्देश दिए गए। सुगमता से काम कराने हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग को समसा में जेईएन/एईएन की प्रतिनियुक्ति या अतिरिक्त प्रभार देने का भी आदेश दिया गया है।

वेदांता फाउंडेशन (नंदघर) को 10,497 आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत व विकास कार्य जुलाई माह में शुरू करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, उप मुख्यमंत्री ने विधायक कोष से आंगनबाड़ी केंद्रों के सुधार हेतु राशि स्वीकृत कराने के लिए विधायकों को पत्र लिखने और जिला कलेक्टरों को भी सीएसआर, डीएमएफटी, एसडीआरएफ फंड के जरिए जर्जर आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत या नए निर्माण के लिए पत्राचार करने के आदेश दिए।

हुडको के प्रतिनिधि ने भी आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत और निर्माण में सहयोग का प्रस्ताव रखा, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस बैठक के बाद राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास एवं बच्चों के लिए बेहतर सुविधाओं की उम्मीद बढ़ गई है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.