शिविरों में परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
श्री कुमावत ने बांकली शिविर में विभिन्न विभागों के काउंटरों का निरीक्षण कर जनता की शिकायतों और परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित मामलों का तुरंत समाधान किया जाए, ताकि आमजन को त्वरित राहत मिल सके।
उन्होंने कहा, “राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी देरी के पहुंचे। ग्रामीण सेवा शिविर इसी दिशा में एक सार्थक पहल है।”
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हो रहा शिविरों का संचालन
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप इन शिविरों में 16 विभागों को शामिल किया गया है, जहां पर न केवल योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, बल्कि वर्षों से अटके राजस्व संबंधी मामलों जैसे नामांतरण, बंटवारा, नाम शुद्धिकरण आदि का भी मौके पर निस्तारण किया जा रहा है।
लाभार्थियों को वितरित किए पट्टे व बीमा पॉलिसी
श्री कुमावत ने भांगेसर व बांकली में पात्र लाभार्थियों को आवासीय पट्टों का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने पशुपालकों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत बीमा पॉलिसियां भी सौंपीं।
उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र कृषि व पशुपालन पर आधारित है और यहां की अधिकांश जनसंख्या इन्हीं पर निर्भर करती है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि 1 अक्टूबर, 2025 से शुरू होने वाले मंगला पशु बीमा योजना के पंजीकरण में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
रक्तदान शिविर में भी की शिरकत
अपने प्रवास के दौरान मंत्री श्री कुमावत ने पाली तहसील के गांव कूरना में स्वर्गीय गोपाल भाई मेघवाल की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने गोपाल मेघवाल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।