श्री मोदी ने सबसे पहले जामडोली कैंपस में स्थित विमंदित गृह, छात्रावास और बौद्धिक दिव्यांग विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने भवनों की संरचना, बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान निदेशक बच्चों के कक्षा-कक्ष, रसोईघर और आवासीय व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए बच्चों से बातचीत में भी जुटे रहे। बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई पेंटिंग्स और कविताओं की उन्होंने सराहना की और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
इसके अलावा उन्होंने अनुसूचित जाति, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग और देवनारायण बालिका छात्रावासों का भी दौरा किया। साथ ही बौद्धिक दिव्यांग शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र, राज्य पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान, सीआरसी, वृद्धाश्रम तथा मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। श्री मोदी ने यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से संवाद किया और दिव्यांग गृह में बच्चों के साथ भोजन भी किया।
अपने दौरे के अंतिम चरण में निदेशक श्री मोदी ने जमवा रामगढ़ स्थित मूंडला गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर पीठ और छात्रावास का निरीक्षण करते हुए सुधार के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।
इस दौरान निदेशालय विशेष योग्यजन के आयुक्त श्री केसरलाल मीना, अतिरिक्त निदेशक श्री चंद्रशेखर, संयुक्त निदेशक श्री दिलबाग, श्री बी.पी. चंदेल और श्रीमती रीना शर्मा सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।