Tranding
Tuesday, October 14, 2025

24JT NEWSDESK / Udaipur /October 11, 2025

राज्य के प्रत्येक नागरिक को नि:शुल्क उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना राजस्थान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। यह बात शनिवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने उदयपुर जिले के खेरवाड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राजस्थान के पहले कंगारू मदर केयर (केएमसी) लाउंज के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है नि:शुल्क उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा : जनजाति विकास मंत्री उदयपुर के खेरवाड़ा में राजस्थान के पहले केएमसी लाउंज का किया लोकार्पण
राजस्थान / राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है नि:शुल्क उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा: जनजाति विकास मंत्री उदयपुर के खेरवाड़ा में राजस्थान के पहले केएमसी लाउंज का किया लोकार्पण

मंत्री श्री खराड़ी ने कहा कि यह लाउंज माताओं और नवजात शिशुओं को समर्पित एक सम्मानजनक, एकीकृत और सुरक्षित देखभाल प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यह अभिनव पहल उदयपुर जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री रिया डाबी के निर्देशन में साकार हुई है।

खराड़ी ने कहा कि खेरवाड़ा जैसे आकांक्षी ब्लॉक में इस प्रकार की सुविधाओं का विकास ग्रामीण स्वास्थ्य प्रणाली को एक नई दिशा देगा। केएमसी लाउंज मॉडल के जरिए नवजात और मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम को नई मजबूती मिलेगी। साथ ही, गर्भावस्था के दौरान उच्च जोखिम वाली महिलाओं की समय पर पहचान कर उन्हें विशेष देखभाल मिल सकेगी।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित आधुनिक लैब यूनिट का भी शुभारंभ किया।

ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण, अनुपस्थित अधिकारियों पर जताई नाराज़गी


अपने दौरे के दौरान मंत्री श्री खराड़ी ने पलसिया ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल पर पहुंचकर योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर अनुपस्थित पाए गए, जिस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित उपखंड अधिकारी को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.