Tranding
Tuesday, October 14, 2025

24JT NEWSDESK / Udaipur /September 22, 2025

जिले में आज से जीएसटी बचत उत्सव का आगाज़ हुआ। यह अभियान 22 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य आमजन को जीएसटी में हाल ही में किए गए बदलावों की जानकारी देना और उन्हें इसका सीधा लाभ पहुँचाना है।

"डूंगरपुर में जीएसटी बचत उत्सव का शुभारंभ, आमजन को मिलेगी बड़ी राहत" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / डूंगरपुर में जीएसटी बचत उत्सव का शुभारंभ, आमजन को मिलेगी बड़ी राहत

इस अवसर पर सोमवार को जिला कलक्टर श्री सिंह ने चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष श्री के.के. गुप्ता सहित व्यापार संघ डूंगरपुर के पदाधिकारियों व प्रमुख व्यापारियों के साथ जिला परिषद ईडीपी सभागार में बैठक की। बैठक में जीएसटी से जुड़े नवीनतम संशोधनों और दरों में हुई कटौतियों पर चर्चा हुई।

जिला कलक्टर बोले — 'बदलाव से आमजन को राहत'


श्री सिंह ने बताया कि रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में महत्वपूर्ण कमी की गई है। अब अधिकतर आवश्यक वस्तुओं पर 0% या 5% की दर लागू है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे इन लाभों को उपभोक्ताओं तक पहुँचाएं और जीएसटी अभियान को सफल बनाएं।

चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष श्री गुप्ता का बयान


चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष श्री के.के. गुप्ता ने सरकार द्वारा किए गए जीएसटी संशोधनों को त्योहार के अवसर पर आमजन के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने व्यापारियों को निर्देश दिया कि यदि कोई कंपनी कीमतें बढ़ाती है, तो उसकी जानकारी तुरंत जीएसटी विभाग को दी जाए। उन्होंने पुराने स्टॉक के समाधान हेतु सुझाव भी रखे।

GST में क्या बदला?


बैठक की शुरुआत में स्टेट जीएसटी वृत्त डूंगरपुर के उपायुक्त श्री अनिल आमेटा ने जीएसटी दरों में हुए बदलावों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब केवल दो मुख्य स्लैब — 5% और 18% — रह गए हैं।
रियायती GST दरों की श्रेणी में आने वाली वस्तुओं में शामिल हैं:

_किराना एवं रोजमर्रा की वस्तुएं

_कपड़े व जूते

_दवाइयाँ, बीमा व स्वास्थ्य सेवाएँ

_स्टेशनरी सामग्री आदि

बैठक में मौजूद प्रमुख व्यापारीगण


बैठक में श्री सुबोध सरैया (महासचिव, चेंबर ऑफ कॉमर्स), श्री प्रभुलाल पटेल (उपाध्यक्ष), श्री वी.पी. जैन (मेडिकल संघ), श्री भूपेंद्र उपाध्याय, श्री पंकज नवकार, श्री भौमिक जैन, श्री तेजकरण पाटीदार, श्री मुकेश जैन, श्री जगदीश जोशी, श्री भूपेंद्र जैन, श्री विजय पटवा, श्री इंदरलाल नागदा सहित अन्य वरिष्ठ व्यापारी मौजूद रहे।

यह उत्सव न केवल टैक्स जागरूकता को बढ़ाएगा, बल्कि उपभोक्ताओं को राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.