Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / New Delhi /August 25, 2025

सेठ किशन दास जी के 99वें जन्मदिवस के अवसर पर आज नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत खटीक धर्मशाला, हिसार रोड, रोहतक में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को मुफ्त नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था।

हरियाणा / स्वर्गीय पद्मश्री सेठ किशन दास के जन्मदिवस पर रोहतक में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 215 लोगों की मुफ्त जांच

शिविर में कुल 215 लोगों के नेत्रों की जांच की गई। इनमें से 178 जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क चश्मे और दवाइयां वितरित की गईं। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी टीम ने सभी जांचें और सेवाएं पूरी तरह मुफ्त प्रदान कीं। इस दौरान उन्होंने नेत्रदान पखवाड़े के तहत नेत्रदान के महत्व पर जागरूकता फैलाई और उपस्थित मरीजों व उनके परिजनों को नेत्रदान से संबंधित जानकारी वाले पंपलेट वितरित किए।

शिविर में 15 लोगों ने नेत्रदान की प्रतिज्ञा ली और प्रतिज्ञा फॉर्म भरे। इन सभी को विशेष बैज देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी मनमोहन गोयल, जो पहले भी नेत्रदान अभियान में सक्रिय योगदान देते रहे हैं, ने इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने शिविर को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों, चिकित्सकों और स्वयंसेवकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.