विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, नृत्यों और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की स्वतंत्रता संग्राम की गाथा को जीवंत किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया और सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनकी हौसलाअफजाई की। समिति की ओर से जेसीआई के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद हाई स्कूल की संचालिका सावित्री यादव ने की। उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जेसीआई भिवानी स्टार क्लब के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल उर्फ मुन्ना एवं पीसीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारे आत्मसम्मान और एकता का प्रतीक है, जिसे सदा उच्च बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने शिक्षा और संस्कारों के माध्यम से राष्ट्रनिर्माण में युवा पीढ़ी की अहम भूमिका पर बल दिया।
कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी, अध्यापकगण, अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। सभी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया। दो दिवसीय इस आयोजन ने न केवल आज़ादी के उत्साह का संचार किया, बल्कि समाज में देशभक्ति और एकता का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर जेसी कपिल शर्मा ,श्यामलाल अग्रवाल, भारत गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, राजू सोनी , पंकज कुम्हारी वाले ,मनीष बिंदल ,अंकित गुप्ता ,कल्पना गोयल , प्रिंसी बंसल, विद्यालय प्राचार्या समी यादव,राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज, मंच संचालक समित मलिक, मास्टर दयानंद, उर्मिला सैनी, मास्टर कपील वर्मा, अमित कुमार, बबीता देवी, कविता देवी, उमा देवी, ऊषा, शकुन्तला देवी, अनीता सैनी, सुनैना देवी , पूनम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।