संस्था के संस्थापक रक्तवीर पुष्कर ने जानकारी दी कि फाउंडेशन प्रत्येक माह विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है। उनका लक्ष्य है “थैलेसीमिया मुक्त हरियाणा”, जिसे साकार करने के लिए वे निरंतर जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं।
ग्राम मदीना कोरसान के सरपंच संदीप दांगी ने शिविर में पहुंचे सभी समाजसेवियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत ने बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेश में सफाई और पंचायती कार्यों में पहला स्थान पाने की दिशा में तीव्र गति से प्रगति की है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल हरियाणा नहीं, बल्कि पूरे भारत में नंबर एक बनना है।”
कार्यक्रम में पवन दांगी ने बताया कि 27 अप्रैल 2025 को मदीना में मिलिट्री के लिए एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। ग्रामीणों के उत्साह और लगातार मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर एक और शिविर लगाया जाए।
शिविर का शुभारंभ शहीद भगत सिंह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए किया गया। इसके उपरांत रक्तदान प्रक्रिया जोश और उमंग के साथ संपन्न हुई।
विशेष योगदानकर्ताओं में शामिल रहे:
संदीप दांगी (सरपंच प्रतिनिधि, मदीना कोरसान)
पवन दांगी
सुरेंद्र दांगी
अशोक बाजवान
नवीन दांगी
इन सभी ने अपने अमूल्य समय और समर्पण से इस सामाजिक प्रयास को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।