Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 15, 2025

समाजसेवा और मानवता की मिसाल बनते हुए रक्तगिरि फाउंडेशन ने मदीना गांव में अपना 13वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया। AIIMS झज्जर की मेडिकल टीम द्वारा संचालित इस शिविर में 92 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो गंभीर रूप से जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाएगा।

हरियाणा / समाजसेवा की अनूठी मिसाल मदीना में: रक्तगिरि फाउंडेशन के 13वें रक्तदान शिविर में 92 यूनिट रक्त एकत्रित

संस्था के संस्थापक रक्तवीर पुष्कर ने जानकारी दी कि फाउंडेशन प्रत्येक माह विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है। उनका लक्ष्य है “थैलेसीमिया मुक्त हरियाणा”, जिसे साकार करने के लिए वे निरंतर जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं।

ग्राम मदीना कोरसान के सरपंच संदीप दांगी ने शिविर में पहुंचे सभी समाजसेवियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत ने बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेश में सफाई और पंचायती कार्यों में पहला स्थान पाने की दिशा में तीव्र गति से प्रगति की है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल हरियाणा नहीं, बल्कि पूरे भारत में नंबर एक बनना है।”

कार्यक्रम में पवन दांगी ने बताया कि 27 अप्रैल 2025 को मदीना में मिलिट्री के लिए एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। ग्रामीणों के उत्साह और लगातार मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर एक और शिविर लगाया जाए।

शिविर का शुभारंभ शहीद भगत सिंह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए किया गया। इसके उपरांत रक्तदान प्रक्रिया जोश और उमंग के साथ संपन्न हुई।

विशेष योगदानकर्ताओं में शामिल रहे:


संदीप दांगी (सरपंच प्रतिनिधि, मदीना कोरसान)

पवन दांगी

सुरेंद्र दांगी

अशोक बाजवान

नवीन दांगी

इन सभी ने अपने अमूल्य समय और समर्पण से इस सामाजिक प्रयास को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.