Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 15, 2025

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU), रोहतक से छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिला सीटों में 10% की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। यह निर्णय उन हज़ारों विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जिन्हें सीमित सीटों के कारण अब तक दाखिले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

"एमडीयू में बढ़ीं दाखिला सीटें, ASAP के संघर्ष को मिली जीत"
हरियाणा / एमडीयू में बढ़ीं दाखिला सीटें, ASAP के संघर्ष को मिली जीत

बताया जा रहा है कि इस फैसले के पीछे आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन ASAP (All Students’ Academic Platform) की अहम भूमिका रही है। संगठन ने लगातार प्रदर्शन, प्रशासन से बातचीत, और कुलसचिव कार्यालय का घेराव करते हुए यह मांग उठाई थी कि deserving विद्यार्थियों के भविष्य से समझौता न किया जाए।

बढ़ाई गई सीटों पर दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत 19 अगस्त 2025 से होगी।


ASAP हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक ढांढकड़ ने बताया कि यह जीत सिर्फ संगठन की नहीं, बल्कि हर उस छात्र की है जिसने अपने अधिकार के लिए आवाज़ उठाई।

वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह भी साफ किया गया है कि अगर किसी विभाग में 10% से अधिक सीटों की ज़रूरत महसूस होती है, तो संबंधित विभाग 20 अगस्त 2025 तक अतिरिक्त सीटों की मांग का प्रस्ताव भेज सकता है।

छात्रों से अपील की गई है कि वे 19 अगस्त को ही अपने विभागाध्यक्ष (HOD) को लिखित में आवेदन देकर अतिरिक्त सीटें बढ़ाने की मांग रखें, ताकि अंतिम समय में कोई छात्र पीछे न रह जाए।

ASAP संगठन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी छात्र को अगर आवेदन प्रक्रिया में कठिनाई हो, तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकता है। ASAP का दावा है कि वह हर छात्र के साथ खड़ा है और उसकी आवाज़ प्रशासन तक पहुंचाएगा।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.