Tranding
Wednesday, July 2, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 2, 2025

विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू समुदाय के परिवारों के समग्र पुनर्वास को लेकर जयपुर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन श्रेणियों के पात्र परिवारों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।

"विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू परिवारों के पुनर्वास को लेकर जिला प्रशासन गंभीर" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू परिवारों के पुनर्वास को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, पात्रों को मिलेंगे पहचान पत्र और मूल दस्तावेज — जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने संबंधित विभागों को दिए निर्देश

डॉ. सोनी ने 5 जून से 20 जून तक विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को घुमंतू पहचान पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने इन समुदायों के परिवारों के लिए आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वोटर आईडी, मूल निवास प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज प्राथमिकता से तैयार करवाने के आदेश भी दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि इन वर्गों के पुनर्वास के लिए डीटीएनटी आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को लाभान्वित किया जाए और जहां संभव हो, पट्टों का वितरण भी सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिभा वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्रीमती विनीता सिंह, एडीएम (द्वितीय) श्री अशीष कुमार, एडीएम (चतुर्थ) श्री देवेन्द्र कुमार जैन, जिला रसद अधिकारी श्री त्रिलोक चंद मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री बी.पी. चंदेल व उपनिदेशक श्री जितेन्द्र कुमार सेठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.