इस मौके पर बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव, डीसीए अध्यक्ष मोहित यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और आमजन मौजूद रहे।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा,
"सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा और शिक्षा सेवाएं पहुंचें। जब गांव मजबूत होंगे, तभी देश सशक्त होगा।"
उन्होंने कहा कि माजरीकलां और आसपास के गांवों के लिए प्रस्तावित यह सीएचसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे स्थानीय लोगों को साधारण इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर केंद्र को जनता के लिए समर्पित किया जाएगा।
हर क्षेत्र में हो रहा है बदलाव: भूपेंद्र यादव
श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जलापूर्ति जैसे मूलभूत क्षेत्रों में तेज़ी से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने अब तक के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कार्य किए हैं, और आने वाले समय में विकास की गति को और तेज किया जाएगा।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र में खेल मैदान की मांग को भी शीघ्र उचित मंच पर भेजा जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं को खेल के अवसर मिल सकें।
विधायक ने गिनाईं विकास योजनाएं
इस मौके पर बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव ने भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि
"स्वास्थ्य सेवाओं का ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तार सरकार की प्राथमिकता है। माजरीकलां सीएचसी इसका सशक्त उदाहरण है।"
स्थानीय ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है।