समारोह का शुभारंभ श्री देवनानी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर समाज सेवा, शिक्षा, व्यापार, विज्ञान, कला, खेल, साहित्य और स्वास्थ्य जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले गोयनका समुदाय के विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया।
संस्कारों से होगा समाज का निर्माण
अपने संबोधन में श्री देवनानी ने कहा कि समाज केवल इमारतों और सड़कों से नहीं बनता, बल्कि संस्कार, सेवा, संस्कृति और मानवीय मूल्यों से उसकी नींव मजबूत होती है। उन्होंने कहा, “विकृतियों का समाधान केवल संस्कारों में है। जीवंतता में ही जीवन है।”
"राजस्थान हमारा है, जड़ों से जुड़ाव आवश्यक"
श्री देवनानी ने विशेष रूप से गोयनका परिवार की सराहना करते हुए कहा कि इस परिवार ने शेखावाटी की मिट्टी का मान बढ़ाया है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी जन्मभूमि से जुड़े रहें, क्योंकि जो अपनी जड़ों से कट जाते हैं, वे हरे-भरे नहीं रह सकते।
उन्होंने कहा, “व्यापार जीवन का अभिन्न अंग है, लेकिन जब भी समय मिले, अपनी जन्मस्थली की सेवा अवश्य करें। यही हमारी संस्कृति और सामाजिक जिम्मेदारी है।”
गोयनका संगम – परंपरा और प्रेरणा का संगम
श्री देवनानी ने आयोजन समिति और गोयनका परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह समारोह केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि संस्कृति का उत्सव और पीढ़ियों को जोड़ने वाला सेतु है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह परंपरा भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत बनेगी।
देश को वैश्विक मंच पर दिला रहा गौरव – श्री मोदी का नेतृत्व
देश की वैश्विक प्रतिष्ठा पर बोलते हुए श्री देवनानी ने कहा, “21वीं सदी भारत की सदी है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह भविष्यवाणी अब साकार होती दिख रही है। विश्व में भारत का मान और प्रभाव निरंतर बढ़ रहा है।”
सालासर बालाजी के किए दर्शन, मांगी प्रदेश की खुशहाली की कामना
समारोह के बाद श्री देवनानी सालासर धाम पहुँचे और श्री बालाजी के दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि और सुख-शांति की कामना की। मंदिर समिति द्वारा उन्हें माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
दिल्ली दौरे पर रवाना होंगे श्री देवनानी
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी शनिवार को तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना होंगे। वे दिल्ली विधानसभा में आयोजित अखिल भारतीय विधानसभा अध्यक्ष सम्मेलन में भाग लेंगे। उनका सोमवार शाम को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।