Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 22, 2025

जयपुर में आयोजित 'एआई इनोवेशन समिट 2025' में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि वे न केवल आर्थिक व्यवस्था को संभालते हैं, बल्कि तकनीकी नवाचारों को अपनाकर समाज को नई दिशा भी दिखाते हैं।

"सीए हैं भारत की आर्थिक आत्मा, एआई है डिजिटल क्रांति का माध्यम" - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा | Photo Source : DIPR
राजस्थान / "सीए हैं भारत की आर्थिक आत्मा, एआई है डिजिटल क्रांति का माध्यम" - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

उन्होंने कहा, “चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर देशवासियों का गहरा विश्वास है। जब कोई नई तकनीक आती है या वैश्विक स्तर पर बदलाव होता है, तो सबसे पहले सीए ही उसे समझते हैं और समाज को मार्ग दिखाते हैं। ऐसे में उनकी भूमिका केवल वित्तीय ही नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से भी अहम हो जाती है।”

राजस्थान बना सीए का गढ़


मुख्यमंत्री ने गर्व से बताया कि देश में सबसे अधिक सीए राजस्थान से हैं, जो राज्य की प्रतिभा और योग्यता का प्रमाण है। उन्होंने सीए समुदाय से आह्वान किया कि वे राज्य और राष्ट्र के विकास में बढ़-चढ़कर भाग लें।

एआई: तकनीक नहीं, क्रांति है


श्री शर्मा ने कहा कि एआई केवल एक तकनीकी शब्द नहीं, बल्कि यह डिजिटल इंडिया की रीढ़ बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में 11वें से चौथे स्थान पर छलांग लगाई है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार एआई और मशीन लर्निंग को लेकर नई नीति पर काम कर रही है। राज्य डिजिटल इंडिया मिशन और इंडिया एआई मिशन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है।

राजस्थान में संभावनाओं की भरमार


मुख्यमंत्री ने बताया कि पर्यटन, खनन, सौर और पवन ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में राजस्थान देश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

* 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू राइजिंग समिट के माध्यम से साइन किए गए हैं।
* जल संकट से निपटने के लिए रामजल सेतु लिंक, यमुना जल समझौता, देवास, माही बांध, गंगनहर जैसी परियोजनाएं सक्रिय हैं।
* बिजली में आत्मनिर्भरता की दिशा में 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने का लक्ष्य तय किया गया है।
* रोजगार के मोर्चे पर, राज्य सरकार ने 5 साल में 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है – 4 लाख सरकारी व 6 लाख निजी क्षेत्र में।

उद्योग मंत्री राठौड़ ने भी की तारीफ


इस अवसर पर राज्य के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार एआई और नई तकनीकों के जरिए गुड गवर्नेंस की ओर तेजी से बढ़ रही है।

प्रकाशन और कोर्स का शुभारंभ


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने
* ‘प्राइवेसी इन एआई’ पुस्तक
* समिट की स्मारिका
* आईसीएआई के 'AI 2.0' प्रशिक्षण कोर्स का ऑनलाइन शुभारंभ भी किया।

इस मौके पर ICAI जयपुर शाखा के सदस्य सीए सतीश गुप्ता, सीए रोहित समेत बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मौजूद रहे।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.