Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 22, 2025

सिरोही जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया। राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी ने शुक्रवार को सिरोही के माकरोड़ा और डोडुआ गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी)/आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शिलान्यास किया।

"राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने किया माकरोड़ा व डोडुआ पीएचसी का शिलान्यास" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने किया माकरोड़ा व डोडुआ पीएचसी का शिलान्यास, ग्रामीणों को मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य लाभ

इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीएचसी खुलने से अब माकरोड़ा और डोडुआ के ग्रामीणों को उपचार व दवाइयों के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा।”

राज्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार निवेश किया जा रहा है और हाल ही में जिले में चिकित्सकों के रिक्त पदों पर भी नियुक्तियां की गई हैं।

कार्यक्रम में सिरोही जिला प्रमुख श्री अर्जुनराम पुरोहित ने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नत करने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर और सुदृढ़ होगा। अब यहां चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति, अधिक दवाइयां और जांच की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि इन दोनों पीएचसी के निर्माण से माकरोड़ा, डोडुआ सहित आस-पास के गांवों के लोगों को नजदीक ही इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर सामान्य रोगों का इलाज, आवश्यक दवाइयां, प्रसूति सेवाएं, टीकाकरण तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। गांववासियों ने इस बहुप्रतीक्षित मांग की पूर्ति के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन का आभार जताया।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.