24JT News Desk
/
Udaipur
/August 22, 2025
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सिरोही जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने शिरकत की।
"राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, बच्चों को पिलाई गई कृमिनाशक दवा" | Photo Source : DIPR
राजस्थान
/
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, बच्चों को पिलाई गई कृमिनाशक दवा
मंत्री देवासी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए बजट और प्रशिक्षित मानव संसाधन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए कहा कि सजगता ही स्वास्थ्य की कुंजी है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री अर्जुनराम पुरोहित ने कहा कि खराब स्वास्थ्य किसी भी सकारात्मक कार्य की दिशा में बाधा बनता है। उन्होंने सभी बच्चों को कृमिनाशक दवा पिलाने पर बल देते हुए साफ-सफाई रखने की अपील की।
जिला कलेक्टर सुश्री अल्पा चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य दीर्घकालीन विकास की नींव है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही बेहतर कार्यशैली का विकास संभव है। साथ ही विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई में मेहनत करें और जीवन में आगे बढ़ें।
कार्यक्रम में प्रधान श्री हंसमुख मेघवाल एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मृदुला व्यास ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों को कृमिनाशक दवाएं वितरित की गईं।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्री हरिसिंह देवल, बीसीएमओ डॉ. विवेक जोशी सहित कई विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।