24JT News Desk
/
Udaipur
/August 2, 2025
नगर परिषद सिरोही के वार्ड संख्या 09 स्थित पशुपालन विभाग परिसर में शनिवार को नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र का भव्य शुभारंभ किया गया। इस उपकेंद्र का उद्घाटन प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी द्वारा किया गया। यह उपकेंद्र राज्य बजट 2025-26 की घोषणा, बिंदु संख्या 127 के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है।
"राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने किया भाटकड़ा में नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र का लोकार्पण" | Photo Source : DIPR
राजस्थान
/
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने किया भाटकड़ा में नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र का लोकार्पण
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों के हितों को प्राथमिकता देते हुए अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने उष्ट्र संरक्षण योजना तथा गौशालाओं को दिए जा रहे अनुदान की विस्तृत जानकारी साझा की।
समारोह की अध्यक्षता सिरोही सांसद श्री लुम्बाराम चौधरी ने की। उन्होंने सरकार द्वारा पशुपालन विभाग में किए जा रहे नवाचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोबाइल वेटरनरी यूनिट (1962 सेवा) से पशुपालकों को त्वरित और नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने पशुपालकों से आह्वान किया कि वे इन सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, कर्मचारीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह में पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की जानकारी भी साझा की गई।