अमित शाह से विशेष मुलाकात: सहकारिता सम्मेलन का आमंत्रण
मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने श्री अमित शाह को राजस्थान में सहकारिता के क्षेत्र में चल रही योजनाओं जैसे पैक्स कंप्यूटराइजेशन, म्हारो खातो म्हारो बैंक, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और सहकार से समृद्धि अभियान पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय सहकार सम्मेलन के लिए श्री शाह को आमंत्रित करते हुए 54 नवाचारों की सफल क्रियान्विति पर केंद्रीय सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया।
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री से संवाद: मेट्रो और ट्रांसपोर्ट पर जोर
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात कर राज्य में ड्रेनेज सिस्टम के विकास, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, मेट्रो के विस्तार और सुगम परिवहन को लेकर विस्तार से चर्चा की। खासतौर पर जयपुर मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के लिए संयुक्त उद्यम मॉडल के तहत मंजूरी और केंद्रीय सहायता की शीघ्रता पर जोर दिया गया।
ऊर्जा के क्षेत्र में नई पहलें: 115 GW परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन का अनुरोध
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से जोधपुर विद्युत वितरण निगम की 1368 करोड़ की डीपीआर को RDSS परियोजना के अंतर्गत मंजूरी देने का अनुरोध किया। साथ ही, उन्होंने राजस्थान में 115 गीगावाट की योजनाओं के क्रियान्वयन और 50 गीगावाट अतिरिक्त नवीकरणीय ऊर्जा के लिए ट्रांसमिशन नेटवर्क को प्राथमिकता देने की मांग रखी।
रेलवे, डिजिटल कनेक्टिविटी और खनन: विकास की नई संभावनाएं
श्री शर्मा ने केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर राजस्थान में रेलवे नेटवर्क के विस्तार और डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूती देने पर चर्चा की। उन्होंने औद्योगिक विकास की दिशा में इन पहलों को अहम बताया।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात कर राज्य में खनिज संसाधनों के टिकाऊ विकास, निवेश के अवसर और कोयला आपूर्ति के साथ-साथ खनन क्षेत्र की आधारभूत संरचना पर विस्तृत वार्ता की।
निष्कर्ष:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दौरा न केवल राजनीतिक दृष्टि से अहम रहा, बल्कि इससे राज्य में अधोसंरचना, ऊर्जा, सहकारिता और शहरी विकास को गति मिलने की संभावना भी प्रबल हुई है। केंद्रीय मंत्रियों से हुई इन उच्चस्तरीय बैठकों ने राजस्थान के समग्र विकास के लिए नई दिशा तय की है।