24JT News Desk
/
Udaipur
/August 24, 2025
राजस्थान के संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धांधिया में निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण किया। यह सड़क लूणी से धांधिया तक बनाई जा रही है, जिसकी कुल लागत ₹265 लाख है। यह कार्य राज्य सरकार की बजट घोषणा के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है।
"धांधिया में निर्माणाधीन सड़क का संसदीय कार्य मंत्री ने किया औचक निरीक्षण" | Photo Source : DIPR
राजस्थान
/
धांधिया में निर्माणाधीन सड़क का संसदीय कार्य मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, बोले— "बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में कोई कोताही नहीं होगी"
निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री पटेल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि "निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।"
उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण से ग्राम्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार आएगा और स्थानीय लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा प्राप्त होगी। ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलने से सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
मंत्री श्री पटेल ने कहा, "राज्य सरकार ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में हम पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत सड़क नेटवर्क से विकास की नई राहें खुलेंगी।