Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 24, 2025

जिले में आगामी दिनों में संभावित भारी बारिश को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने रविवार को अधिकारियों को अलर्ट मोड पर कार्य करने के निर्देश देते हुए राहत एवं बचाव कार्यों को मिशन मोड में अंजाम देने के आदेश दिए हैं।

"जयपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट, जिला प्रशासन मुस्तैद - विद्यालयों में घोषित हुआ अवकाश" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / जयपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट, जिला प्रशासन मुस्तैद - विद्यालयों में घोषित हुआ अवकाश

डॉ. सोनी ने कहा कि बीते दिनों हुई लगातार वर्षा के चलते जयपुर के ग्रामीण इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है। गांवों और संपर्क मार्गों पर पानी भरने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में सोमवार और मंगलवार को जिले के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जिला कलेक्टर ने आमजन से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें, विशेषकर बच्चों को ऐसे स्थानों के पास न जाने दें। बहते पानी की रपटों, पुलियाओं को पार न करने की सख्त हिदायत दी गई है। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0141-2204475 और 0141-2204476 पर 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं।

इस बीच, रविवार को जिला प्रशासन की 46 टीमें डॉ. सोनी के नेतृत्व में वर्षा प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थानीय हालात का जायजा ले चुकी हैं। टीमों ने मौके पर ही आमजन से संवाद कर राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दिया।

डॉ. सोनी ने निर्देश दिए हैं कि जिले में कहीं भी जलभराव या भारी बारिश की स्थिति बनती है तो तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए। सभी अधिकारी फील्ड में मौजूद रहकर हालात पर लगातार निगरानी बनाए रखें और उच्चाधिकारियों से संपर्क में रहें।

जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय कर दिया है और जनता से अपील की है कि वे जल स्रोतों से दूरी बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.