Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 23, 2025

अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को विकास की नई इबारत लिखी गई जब केंद्रीय कृषि मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी तथा अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनीता भदेल ने संयुक्त रूप से लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से तैयार विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

"अजमेर में करीब 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / अजमेर में करीब 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण, केंद्रीय कृषि मंत्री समेत कई जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत

पहाड़गंज में उच्च जलाशय का उद्घाटन


अजमेर शहर खंड प्रथम एवं द्वितीय के अंतर्गत पाइपलाइन और अन्य जल परियोजनाओं के अंतर्गत पहाड़गंज में उच्च जलाशय का निर्माण पूरा किया गया है, जिसकी लागत 2.89 करोड़ रुपये रही। इससे चांदमारी, शिव कॉलोनी, नाई बस्ती, गुर्जर बस्ती समेत 12 से अधिक कॉलोनियों के लगभग 22,000 लोगों को लाभ मिलेगा और पेयजल दबाव में सुधार होगा।

जेपी नगर जलाशय का लोकार्पण


मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जेपी नगर में 700 किलो लीटर क्षमता के जलाशय का भी उद्घाटन हुआ, जिसकी लागत 86.16 लाख रुपये रही। जलाशय को भरने के लिए नाका मदार से नई पाइपलाइन भी डाली गई है। इससे माधव कॉलोनी, विनायक नगर, एचबी नगर की जल आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी, जिससे करीब 7,494 नागरिकों को लाभ पहुंचेगा।

सड़क निर्माण से आसान होगा आवागमन


सीता गौशाला से गंगा माता मंदिर तक निर्मित नवीन सड़क का भी लोकार्पण किया गया, जिस पर 18.50 लाख रुपये की लागत आई। यह सड़क स्थानीय नागरिकों के लिए सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगी।

मंच से क्या बोले जनप्रतिनिधि?


केंद्रीय कृषि मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि सरकार हर घर को पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के विजन 2047 की बात करते हुए कहा कि भारत को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए हर नागरिक को सहयोग करना होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की सरकार ERCP जैसी बड़ी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है, जिससे अजमेर सहित समूचा राजस्थान लाभान्वित होगा।

जलदाय मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि एक समय अजमेर में 96 घंटे में एक बार पानी मिलता था, लेकिन आज की सरकार ने बेहतर प्रबंधन से यह समय घटाकर 48 से 72 घंटे कर दिया है। उन्होंने बताया कि अजमेर को 24 घंटे में पेयजल आपूर्ति देने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके तहत मोर सागर पर बड़ा रिजर्वॉयर बनाया जा रहा है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में मृतकों या एक व्यक्ति के एक से अधिक स्थानों पर नाम दर्ज होने पर उसे हटाना विधिसम्मत प्रक्रिया है।

विधायक श्रीमती अनीता भदेल ने क्षेत्र की समस्याओं और मांगों को मंच से उठाते हुए बताया कि महिला अभियांत्रिकी कॉलेज, कहार समाज की हथाई में बोरवेल, त्रिप्तेश्वर महादेव मंदिर में बोरिंग, अजय नगर की टंकी की मरम्मत जैसे कार्यों पर जलदाय मंत्री से चर्चा की गई है।

सामुदायिक भवन का जल्द होगा शिलान्यास


कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौधरी ने 51 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के शिलान्यास की घोषणा भी की। इसके अलावा उन्होंने अजमेर दक्षिण में 51 लाख रुपये के अतिरिक्त विकास कार्यों की भी घोषणा की। विधायक अनीता भदेल ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र की वर्षों से लंबित मांगों की पूर्ति संभव होगी।

अध्यक्ष श्री रमेश सोनी ने कहा कि वर्तमान सरकार की कार्यशैली तेज गति से आगे बढ़ रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अजमेर शहर के लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.