Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 22, 2025

राजस्थान के पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस, अलवर में जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान जिले भर से पहुंचे करीब 215 लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं।

"वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुनीं — अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुनीं — अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

जनसुनवाई के दौरान पेयजल, बिजली, चिकित्सा, सड़कों की खराब हालत, स्थानांतरण, पुलिस कार्यवाही में लापरवाही और अतिक्रमण जैसी गंभीर समस्याएं सामने आईं। श्री शर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

मंत्री शर्मा ने कहा कि,
“मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेशभर में नियमित जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है ताकि जनता को त्वरित राहत दी जा सके।”

जन समस्याओं पर मंत्री के निर्देश:


नेहरू नगर, वार्ड 29 व 35, रामायणी हनुमानजी क्षेत्र, जय अंबे कॉलोनी, कंगाल हाथा आदि इलाकों में पानी की किल्लत को लेकर पीएचईडी अधिकारियों को नई बोरिंग के प्रस्ताव तैयार करने और 27 अगस्त तक लाइन मिलान कार्य पूर्ण करने को कहा गया।

नेहरू नगर वार्ड 45 में सड़क निर्माण, मनु मार्ग कॉलोनी में जलभराव, सेठजी की बावड़ी में सफाई, और शिव कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने जैसी मांगों पर भी तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए।

दिलचस्प पल तब आया जब जगन्नाथ मंदिर क्षेत्र से आई महिलाओं ने अपनी बोरिंग की मांग के समर्थन में मीणावाटी गीत गाकर मंत्री श्री शर्मा का धन्यवाद किया। यह दृश्य जनसुनवाई में एक भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक रहा।

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


जनसुनवाई के बाद श्री संजय शर्मा ने अपने नियमित पौधारोपण संकल्प के तहत सर्किट हाउस परिसर में पौधे लगाए और जनता को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.