जनसुनवाई के दौरान पेयजल, बिजली, चिकित्सा, सड़कों की खराब हालत, स्थानांतरण, पुलिस कार्यवाही में लापरवाही और अतिक्रमण जैसी गंभीर समस्याएं सामने आईं। श्री शर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
मंत्री शर्मा ने कहा कि,
“मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेशभर में नियमित जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है ताकि जनता को त्वरित राहत दी जा सके।”
जन समस्याओं पर मंत्री के निर्देश:
नेहरू नगर, वार्ड 29 व 35, रामायणी हनुमानजी क्षेत्र, जय अंबे कॉलोनी, कंगाल हाथा आदि इलाकों में पानी की किल्लत को लेकर पीएचईडी अधिकारियों को नई बोरिंग के प्रस्ताव तैयार करने और 27 अगस्त तक लाइन मिलान कार्य पूर्ण करने को कहा गया।
नेहरू नगर वार्ड 45 में सड़क निर्माण, मनु मार्ग कॉलोनी में जलभराव, सेठजी की बावड़ी में सफाई, और शिव कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने जैसी मांगों पर भी तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए।
दिलचस्प पल तब आया जब जगन्नाथ मंदिर क्षेत्र से आई महिलाओं ने अपनी बोरिंग की मांग के समर्थन में मीणावाटी गीत गाकर मंत्री श्री शर्मा का धन्यवाद किया। यह दृश्य जनसुनवाई में एक भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक रहा।
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जनसुनवाई के बाद श्री संजय शर्मा ने अपने नियमित पौधारोपण संकल्प के तहत सर्किट हाउस परिसर में पौधे लगाए और जनता को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।