मंत्री खींवसर ने मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारी जिलों में जाकर दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा उपकरणों की कार्यक्षमता, अस्पताल भवनों की स्थिति और साफ-सफाई जैसी महत्वपूर्ण बातों का निरीक्षण करें। इसके साथ ही मरीजों और उनके परिजनों से फीडबैक लेकर वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाए ताकि सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।
मौसमी बीमारियों पर विशेष नजर
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि फिलहाल मौसमी बीमारियों के मामले कम हैं, लेकिन जहां भी अधिक मामले मिलेंगे, वहां रोकथाम एवं बचाव के उपायों को तीव्र किया जाएगा। मंत्री ने निर्देश दिए कि बारिश के बाद मच्छरों से बचाव के लिए फोगिंग, एंटीलार्वल स्प्रे और घर-घर सर्वे जैसी गतिविधियां तेज हों।
31 अगस्त तक स्वास्थ्य कर्मियों की जिओ मैपिंग जरूरी
खींवसर ने कहा कि सभी चिकित्सा विभाग के कर्मियों की जिओ मैपिंग 31 अगस्त तक पूरी की जाए ताकि मानव संसाधन की सही स्थिति पता चल सके। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर और अन्य संस्थानों में स्टाफ की कमी की रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार करने और राज हैल्थ पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि एक ही पद पर दो कर्मचारी न रहेंगे, जहां भी ऐसा पाया जाएगा, तत्काल कार्रवाई होगी।
जर्जर भवनों की मरम्मत और स्वास्थ्य केंद्रों से अनावश्यक रैफरल पर रोक
मंत्री ने अस्पताल भवनों की स्थिति की जांच कर जर्जर भवनों की मरम्मत तत्काल कराने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों से अनावश्यक रैफरल रोकने और झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
मोबाइल हेल्थ टीमों में जीपीएस 15 दिन में सक्रिय करें
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. अमित यादव ने बच्चों के विकासात्मक परीक्षण के लिए मोबाइल हेल्थ टीमों की गाड़ियों में अगले 15 दिन में जीपीएस एक्टिवेशन कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले स्तर पर स्वास्थ्य समितियों द्वारा कार्यक्रमों की समीक्षा करने पर जोर दिया।
टीकाकरण की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का यू-विन सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। उन्होंने टीकाकरण सत्रों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए।
बैठक में अतिरिक्त मिशन निदेशक, निदेशक जनस्वास्थ्य, निदेशक आरसीएच, जिला अधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।