Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 12, 2025

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा राजधानी जयपुर स्थित ओटीएस के भगवत सिंह मेहता सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के कॉलेजों में सक्रिय रेड रिबन क्लब्स के सदस्य, सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान एचआईवी/एड्स के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इंटेंसिफाइड IEC (Information, Education & Communication) कैंपेन की विधिवत शुरुआत की गई।

"अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर HIV/AIDS के प्रति जागरूकता का संदेश — राजस्थान में शुरू हुआ IEC अभियान" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर HIV/AIDS के प्रति जागरूकता का संदेश — राजस्थान में शुरू हुआ IEC अभियान

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक, फ्लैश मॉब और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से HIV/AIDS से जुड़ी जानकारी और जागरूकता फैलाना रहा। आयोजन में युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

परियोजना निदेशक श्री शाहीन अली खान ने बताया कि दो महीने तक चलने वाला यह व्यापक जागरूकता अभियान युवाओं को एचआईवी/एड्स से संबंधित जांच, परामर्श, और संक्रमण से बचाव के बारे में शिक्षित करेगा। इसके तहत राज्यभर में कॉलेजों, गांवों और शहरी क्षेत्रों में विशेष शिविर, रैलियाँ, डोर-टू-डोर कैम्पेन, ग्राम स्तरीय बैठकें और सोशल मीडिया के जरिए संदेश प्रसारित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, सरकारी अस्पतालों में भी विशेष हेल्थ कैंप आयोजित किए जाएंगे।

संयुक्त निदेशक, IEC डॉ. प्रदीप चौधरी ने कहा कि राज्य में युवाओं को यौन व प्रजनन स्वास्थ्य की जानकारी देने और उन्हें HIV से संबंधित जोखिमों के प्रति सतर्क करने के लिए 755 रेड रिबन क्लब सक्रिय हैं। ये क्लब कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर उन्हें जागरूकता का वाहक बना रहे हैं। साथ ही, "नाको एड्स मोबाइल एप" और राष्ट्रीय एड्स हेल्पलाइन 1097 के जरिए भी युवा गोपनीय और निःशुल्क जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संयुक्त निदेशक, टीआई श्री सुनील कुमार ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि "युवा शक्ति देश की रीढ़ है। लेकिन एक स्वस्थ और जागरूक युवा ही राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकता है। इसलिए HIV जैसे संक्रमणों के बारे में सही जानकारी होना नितांत आवश्यक है, चाहे वो असुरक्षित यौन संबंध हो या इंजेक्शन के जरिए संक्रमण।"

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को HIV से जुड़ी जागरूकता सामग्री वितरित की गई और सोशल मीडिया पर इस अभियान को और प्रभावी बनाने का संकल्प लिया गया।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.