Tranding
Wednesday, July 2, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 15, 2025

गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म और उद्योग राज्य मंत्री श्री के.के. विश्नोई ने रविवार को आदर्श ढूण्डा ग्राम पंचायत स्थित उत्तरलाई नाड़ी का दौरा किया। यह निरीक्षण ‘वंदे गंगा’ अभियान के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से किया गया।

"उत्तरलाई नाड़ी में जल पूजन व निरीक्षण, मंत्रियों ने सराहा जनसहयोग" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / उत्तरलाई नाड़ी में जल पूजन व निरीक्षण, मंत्रियों ने सराहा जनसहयोग

इस दौरान दोनों मंत्रियों ने पारंपरिक विधि-विधान से जल पूजन किया तथा नाड़ी की शुद्धता एवं धार्मिक महत्ता को रेखांकित करते हुए उसके संरक्षण का संदेश दिया। गृह राज्य मंत्री श्री बेढ़म ने अपने संबोधन में कहा कि “राजस्थान जैसे सूखा प्रभावित प्रदेश में वर्षों से पोखर, तालाब और नाड़ियां ही पेयजल का प्रमुख स्रोत रही हैं। इनका संरक्षण न केवल हमारी परंपरा है बल्कि आज की आवश्यकता भी है।”

उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा श्रमदान के माध्यम से किए गए संरक्षण कार्यों की सराहना करते हुए इसे जल संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल बताया। साथ ही, मंत्री ने नाड़ी में बनी सीढ़ियों की मरम्मत हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी और पंचायत सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.