उनके निधन के पश्चात दिल्ली स्थित उनके निवास पर प्रशासनिक, पुलिस एवं अन्य सेवाओं के अधिकारियों सहित राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की ओर से मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शिखर अग्रवाल एवं प्रमुख शासन सचिव श्री आलोक गुप्ता ने दिवंगत श्री आलोक के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में हुए अंतिम संस्कार में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री हीरालाल नागर, मुख्य सचिव तथा नई दिल्ली में राजस्थान सरकार के मुख्य आवासीय आयुक्त श्री सुधांश पंत, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री अखिल अरोड़ा, श्री आनंद कुमार, श्री भास्कर सावंत, श्रीमती अपर्णा अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
इसके अतिरिक्त भारत सरकार में पदस्थ आईएएस अधिकारी श्री तन्मय कुमार, श्री नरेश पाल गंगवार, श्रीमती रोली सिंह, राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्री युनुस खान तथा पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा समेत कई सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों ने भी दिवंगत अधिकारी को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को सांत्वना प्रदान की।
राजनीतिक और प्रशासनिक सेवाओं में अहम योगदान
स्व. श्री आलोक वर्तमान में राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा दिल्ली में राज्य के प्रमुख आवासीय आयुक्त के रूप में कार्यरत थे। अपने प्रशासनिक जीवन में उन्होंने केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों, विभागों एवं प्राधिकरणों के साथ-साथ राज्य सरकार के विविध महत्वपूर्ण विभागों में सेवाएं दी थीं।
बीकानेर हाउस में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा
दिवंगत श्री आलोक को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मंगलवार, 3 जून को सायं 6 से 7 बजे तक नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।