निरीक्षण के दौरान श्री सावंत ने ग्रामवासियों को योजना के संचालन और रखरखाव में भागीदारी निभाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने गंगरार मुख्यालय पर ग्रीष्म संवर्धन मद में जिला कलक्टर की अनुशंसा से स्वीकृत कार्यों का भी जायजा लिया।
उदयपुर में विभागीय समीक्षा बैठक
श्री सावंत ने उदयपुर जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में विभागीय अधिकारियों की संभागीय समीक्षा बैठक ली, जिसमें उदयपुर व बांसवाड़ा संभाग के अधीक्षण अभियंताओं ने भाग लिया। बैठक में ग्रीष्म संवर्धन कार्य, बजट घोषणाएं, जल जीवन मिशन, वृहद परियोजनाएं, अवैध जल कनेक्शन का नियमन, राजस्थान संपर्क पर प्राप्त परिवादों का निस्तारण एवं पेयजल परिवहन से जुड़े मुद्दों पर जिलेवार समीक्षा की गई।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि ग्रीष्म संवर्धन के 97% कार्य पूर्ण हो चुके हैं, शेष 3% कार्य अगले 10 दिनों में पूरे किए जाएं। साथ ही बजट घोषणा 2025–26 के अंतर्गत सोलर पनघट स्थापना के लंबित कार्य 15 दिनों के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान पर विशेष जोर
श्री सावंत ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आगामी 5 जून से 20 जून तक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी जल स्रोतों एवं जलाशयों की सफाई तथा जल संरक्षण के कार्य प्राथमिकता से कराए जाएं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान किए गए कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार मीडिया के माध्यम से किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन योजनाओं की संचालन/संधारण अवधि समाप्त हो रही है, उनके लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता (परियोजना), अतिरिक्त मुख्य अभियंता (उदयपुर एवं बांसवाड़ा), परियोजना बांसवाड़ा के अधिकारी, संभागीय अधीक्षण अभियंता, उदयपुर मुख्यालय के अधिशाषी अभियंता एवं वरिष्ठ रसायनज्ञ उपस्थित रहे। वहीं मुख्यालय से जुड़े मुख्य अभियंताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सहभागिता की।