मुख्यमंत्री निवास पर शुक्रवार को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में श्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना राज्य सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए बुनियादी ढांचे, शिक्षा, कृषि और उद्योग क्षेत्रों में नवीनतम तकनीक का समावेश किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल से किसानों की उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी। इस दिशा में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन एग्रीकल्चर' की स्थापना की घोषणा बजट 2024-25 में की जा चुकी है।
बैठक में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क, एआई आधारित कृषि सुधार, और युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट से जुड़े विषयों पर प्रस्तुतीकरण भी हुआ। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि युवाओं को वर्ल्ड क्लास स्किल ट्रेनिंग उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट और निवेश बढ़ाने वाली नीतियों के चलते राज्य में इंडस्ट्री फ्रेंडली माहौल बना है। सिंगल विंडो सिस्टम के प्रभावी क्रियान्वयन से निवेशकों को सहूलियत मिली है।
इसके साथ ही लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए ‘राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी 2025’ लागू की गई है। वहीं, आगामी बजट में डीएमआईसी से लिंक कर लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना की जाएगी, जिससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी और लॉजिस्टिक्स लागत घटेगी।
बैठक में जनप्रतिनिधि व संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।