Tranding
Wednesday, July 2, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 22, 2025

केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने आज रामगढ़ में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर दोनों वरिष्ठ नेताओं ने आमजन को मिल रही नि:शुल्क जांच, चिकित्सकीय परामर्श और दवाइयों की सेवाओं की सराहना करते हुए इसे "जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण" बताया।

"भूपेंद्र यादव और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / भूपेंद्र यादव और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ

इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण में "स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत" की संकल्पना निहित है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए बुनियादी ढांचे और सेवाओं का विस्तार लगातार कर रही है। रामगढ़ क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाएं चरणबद्ध रूप से मजबूत की जा रही हैं।

टीबी मुक्त भारत अभियान का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा अनुसार अब सांसद संपर्क कार्यक्रम के माध्यम से टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार न केवल नि:शुल्क दवा उपलब्ध करवा रही है, बल्कि टीबी रोगियों को ₹1000 की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।

इसके अलावा श्री यादव ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे उनके खातों में राशि भेजी जा रही है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास और कल्याण की पहुंच हो।”

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने नौगांवा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को फसल नवाचार, डेयरी विकास, कृषि मशीनीकरण और ग्रामीण उद्यमिता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से किसानों को उच्च आमदनी, जलवायु लचीलापन और बाजार तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।

उप मुख्यमंत्री ने की चिकित्सकों की प्रशंसा


उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शिविर में चिकित्सकों की सेवा भावना की सराहना करते हुए इसे “सिर्फ चिकित्सा सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक संवेदना का प्रतीक” बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जीवन की सबसे मूल्यवान संपत्ति है और वैज्ञानिक प्रगति ने आज लगभग हर बीमारी का इलाज संभव कर दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है और उनके नेतृत्व में भारत एक स्वस्थ और आत्मनिर्भर राष्ट्र की दिशा में अग्रसर है। 21 जून को योग दिवस के अवसर पर राजस्थान में 1.27 करोड़ लोगों द्वारा योगाभ्यास कर कीर्तिमान स्थापित किया गया, जो राज्य की जनजागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

डॉ. बैरवा ने युवाओं से नशे से दूर रहने, संतुलित आहार अपनाने, नियमित व्यायाम करने और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की। उन्होंने कहा, "जब युवा स्वस्थ होंगे, तभी देश स्वस्थ बनेगा।"

कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व उप मुख्यमंत्री ने श्री नृसिंह महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.